Redmi Note 12R स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
86

नई दिल्ली। रेडमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12R को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन चार वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। रेडमी का यह फोन जबर्दस्त फीचर और स्पेसिफिकेशन से लैस है। इसमें कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी भी पावरफुल है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स: फोन में कंपनी 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

कैमरा: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 दिया गया है। फोन में कंपनी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दे रही है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है। इसमें आपको एआई फेस अनलॉक के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

कीमत: इस फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। भारत में भी यह जल्द लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करें तो चीन में इसकी शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 11,320 रुपये) है।