कोटा। UTS Mobile Ticketing App: कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।
इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए पमरे के अंतर्गत तीनों मंडलों में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही पोस्टर/बैनर के माध्यम से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में कोटा रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकेट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकेट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है।
यू.टी.एस. ऐप को ऐसे करें डाउनलोड:-
1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध है।
2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
ऐसे करें यू.टी.एस. मोबाइल ऐप का उपयोग
1- टिकिट बुक करने हेतु लॉग इन करें ।
2- लॉग इन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
5- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।
मोबाइल ऐप से मिलने वाले लाभ
- आपका मोबाइल ही आपका टिकिट है।
- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है।
- तुरंत टिकिट बुक करें।
- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
- प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं ।
- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें।
मोबाइल ऐप पर निम्नलिखित सुविधायें उपलब्ध हैं
- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग की जा सकती है ।
- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण किया जा सकता है ।
- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
- आर-वालेट की शेष रकम चेक की जा सकती है ।
- आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त की जा सकती है ।
- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक किया जा सकता है ।