कोटा। Open Yoga Championship: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लर्निंग की ओर से शनिवार से झालावाड़ रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में 2 दिवसीय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है।#art of l।
आर्ट ऑफ़ लर्निंग की डायरेक्टर डॉ. रीना अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि राजस्थान के अलावा दिल्ली, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्रतियोगी कोटा पहुंच रहे हैं। अभी तक प्रतियोगिता के लिए तकरीबन 200 प्रविष्टियां आ चुकी हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयुभार के अनुसार 6 वर्ग बनाए गए हैं।
प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न होगी। जिसमें प्राथमिक, चैंपियनशिप और सुपर चैंपियन चरण होंगे। प्रत्येक ग्रुप में टॉप टेन विजेता चैंपियन होंगे। जबकि सभी राउंड में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतियोगी सुपर चैंपियन घोषित होंगे। प्रतियोगिता को पारंपरिक, कलात्मक सोलो, कलात्मक युगल, रिदेमिक युगल, आर्टिस्टिक ग्रुप की केटेगरी में महिला पुरुषों में अलग-अलग कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता कोटा के स्तर पर पहली बार आयोजित की जा रही है। जिसमें पहले दिन ब्रह्माकुमारी कोटा डिविजन की प्रमुख उर्मिला दीदी मुख्य अतिथि होंगी। वहीं आरएसी बटालियन के एएएसपी पवन जैन विशिष्ठ अतिथि होंगे। दूसरे दिन कोटा देहात एएसपी अरूण माच्या मुख्य अतिथि होंगे। एडिशनल एसपी पारस जैन तथा डॉ. एमएल अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि होंगे।