Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान राजस्थान के इन जिलों में बरपाएगा कहर

0
75

प्रशासन की आमजन से 16 जून को घरों में ही रहने की अपील

जयपुर। Cyclone Biparjoy Rajasthan: चक्रवाती तूफान को लेकर राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात से सीधा सटा होने के चलते जालौर में रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में 16 और 17 जून को महंगाई राहत कैंप नहीं लगाने के निर्देश दिए गए है। प्रशासन ने आमजन से 16 जून को घरों में ही रहने की अपील की है। दूसरी तरफ मौसम विभाग के अधिकारियों ने तूफान के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह सिस्टम 16 जून को डीप डिप्रेशन के रूप में जालौर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा। कल दक्षिण पश्चिम राजस्थान में मानसून पहुंचेगा। प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने तूफान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों को तूफान वाले इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ बीकानेर में भी महंगाई राहत कैंप आगामी आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिए गए है। पुलिस ने आमजन से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से बचाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है।

किसी भी हालात से निबटने के लिए एसडीआरएफ की 17 टीमें नियुक्त की गई हैं और 30 टीम रिजर्व में हैं। जहां कही भी इसकी जरूरत होगी, वहां भेजा जाएगा। शर्मा बुधवार को सचिवालय में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान को बचाने के लिए जिला कलेक्टरों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा उपस्थित रहे तथा प्रभावित होने वाले जिलों के कलेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े। शर्मा ने कहा कि हमारी तैयारियों का स्तर ऐसा हों कि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने हेडक्वार्टर पर मौजूद रहें।

कोई भी छुट्टी पर नहीं जाएं। मुख्य सचिव ने इस आपदा से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम 16 जून को डीप डिप्रेशन के रूप में जालोर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा,। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश और आंधी आ सकती है।