नई दिल्ली। Infinix कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 30 भारत में कम कीमत पर सबसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाए गए नए डिवाइस में 108MP ट्रिपल कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट में मिलने वाले बाकी फोन्स की छुट्टी कर सकता है।
इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया और भारत में इसकी कीमत से पर्दा उठाया। चीन में इसे पहले ही पेश किया जा चुका है, जिसके चलते फोन के फीचर्स से जुड़ी रिपोर्ट्स पहले ही सामने आ रही थीं। डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक Infinix Note 30 5G में यूजर्स को समझौता नहीं करना होगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन गेमचेंजर साबित होगा।
स्पेसिफिकेशंस: नए डिवाइस में इनफिनिक्स ने 6.78 इंच का फुल HD+ IPS LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इस डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और आई-केयर मोड मिलता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर और एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ कुल 16GB रैम मिलती है और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फीचर्स: Infinix Note 30 5G के रियर पैनल पर 108MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए फोन में JBL ट्यून्ड डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कीमत और ऑफर्स: भारत में Infinix Note 30 5G के 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे। लॉन्च ऑफर के तौर पर दोनों ही वेरियंट्स पर 1000 रुपये की छूट कूपन के साथ मिल रही है। फोन मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल 22 जून को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।