सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 63,097 पर और निफ्टी 18,800 से नीचे

0
95

मुंबई। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 131.34 (0.21%) अंकों की कमजोरी के साथ 63,097.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 21.35 (0.11%) अंक टूट कर 18,734.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

बाजार पर IT और बैंकिंग स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन के कारण दबाव बना है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और ONGC के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार कर रहे हैं जबकि डिवीज लैब का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ अब तक के कारोबार में टॉप गेनर है। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ था।