नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन iQOO Neo 8 Pro का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने मई में iQOO Neo 8 Pro को 16GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। और अब कंपनी इसका नया 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट लेकर आई है।
नए वेरिएंट की कीमत
iQOO Neo 8 Pro के 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,699 (करीब 43,000 रुपये) है। बता दें कि iQOO Neo 8 Pro के बेस 16GB+256GB वेरिएंट को CNY 3,299 (लगभग 38,800 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट को CNY 3,599 (लगभग 42,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि iQOO Neo 8 Pro, 1TB वेरिएंट पाने वाला ब्रांड का पहला फोन है।
खासियत
फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन ओरिजन ओएस 3.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX866V मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
भारत में कब होगा लॉन्च
कंपनी ने फिलहाल भारत में iQOO Neo 7 Pro के लॉन्च डेट की घोषणा की है, जो कि 4 जुलाई है। इसलिए, iQOO Neo 8 Pro का लॉन्च जल्द होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन कंपनी आने वाले महीनों में इसे भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है।