मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 418.45 अंक या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,143.16 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 114.65 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 18,716.15 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी के आज आईटी, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और सर्विस सेक्टर में तेजी देखने को मिली। केवल आज ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। वहीं, इंडिया VIX में भी 1.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। आज स्मॉल कैप, लार्ज कैप और मिड कैप तीनों प्रकार के शेयरों में तेजी का रुझान था। आज गिरने वाले शेयरों की अपेक्षा गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेल सीमेंट, एलएंडटी, एचडीएफसी, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंडसइंड बैंक, विप्रो, टीसीएस, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में आज तेजी देखी गई। लगभग सभी बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइपे, बैंकॉक, सियोल के बाजार बढ़त देखी गई, जबिक जकार्ता के बाजार गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.24 प्रतिशत बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है।
महंगाई कम होने से चढ़े बाजार
मई की खुदरा महंगाई दरघटकर 4.25 प्रतिशत रह गई है। मई 2023 लागातार चौथा महीना था, जब महंगाई दर में कमी आई है। इससे एपएमजीसी शेयरों में तेजी देखी गई।