सेंसेक्स 223 अंक फिसल कर 62,626 पर, निफ्टी 18,600 से नीचे बंद

0
77

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में मंदी देखने को मिला है। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 71.15 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 18,563.40 अंक पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शयेरों में टॉप गेनर रहे। सेंसेक्स चार्ट में टाटा स्टील सबसे बड़ी गिरावट थी, जो लगभग 2 प्रतिशत फिसल गई। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

कच्चे तेल के भाव में उछाल
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.38 फीसदी बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे थे।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। वहीं यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर हो रहा था। अमेरिकी बाजार कल गुगुवार को सकारात्मक स्तर पर बंद हुआ था।