कोटा। कोटा-बूंदी मेरे लिए एक परिवार की तरह है। परिवार के बीच आकर हमेशा आनंद का अनुभव मिलता है। आज मैं जिस मुकाम पर हूं वो केवल आपके ही आशीर्वाद के फलस्वरूप हूं। आपके आशीर्वाद की ताकत के कारण ही लोकतंत्र के मंदिर के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वह्न कर पाया हूं।
मेरी कोशिश रहती है कि आपकी सेवा में सदैव तत्पर रह सकूं। वर्षों से कोटा-बूंदी परिवार ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस विश्वास को सदैव कायम रखूंगा। शुक्रवार को कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67 स्थित कौटिल्य भवन में विभिन्न विकास कार्य़ों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात कही।
स्पीकर बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों में समस्याओं के निराकरण का समाधान खोजे। अगर जनप्रतिनिधि जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे तो उन्हें क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की जानकारी भी मिलेगी और सुझाव भी मिलेंगे।
उन्होंने विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि वार्ड के प्रबुद्धजन भी जनप्रतिनिधि का मार्गदर्शन करें, इससे विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करने में मदद मिलेगी और जनता को सही समय पर विकास का लाभ मिलेगा। स्पीकर बिरला ने इस दौरान बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित भी किया।
समय सदैव एक सा नहीं रहता
विधायक संदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा दक्षिण क्षेत्र के कोचिंग क्षेत्र की पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो रहा है। 25 करोड़ की लागत से शीघ्र कार्य प्रारम्भ होने के बाद लाखों लोगों समेत विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने साढे चार साल तक दक्षिण के साथ भेदभाव किया है। जनता इस बात को कभी भूल नहीं सकती कि अनियोजित विकास के कारण वर्षों लोगों को जर्जर सड़कों व गड्ढों में जीवन-यापन करना पड़ा। कांग्रेस के मंत्री दक्षिण के प्लॉट बेचकर उत्तर में विकास करा रहे हैं। यह जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार में बैठे अधिकारियों को यह सोचना होगा कि समय सदैव एक सा नहीं रहता।
25 लाख के कामों के लिए कर रहे संघर्ष
निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि उन्हें निगम में कार्य करते हुए 20 वर्ष से अधिक हो गए हैं। ऐसा भेदभाव कभी नहीं देखा। कोटा की जनता गवाह है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में 5-5 करोड़ के कार्य हो रहे हैं वहीं भाजपा पार्षदों को 25-25 लाख के कार्य करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। विकास को लेकर जब तक यह भेदभाव खत्म नहीं होगा, भाजपा के पार्षद संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि स्पीकर बिरला छोटी से छोटी समस्या की की चिंता करते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करें और जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएं।
इन कार्यों की मिलेगी सौगात
पार्षद भानूप्रताप गौर ने बताया कि वार्ड 66 के स्थानीय निवासियों को योग भवन की सौगात मिलेगी। वार्ड 67 में पार्क विकास, दक्षिण निगम क्षेत्र में विधायक कोष से 1 करोड़ की लागत से 100 वॉटर कूलर सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। उन्होंने कहा कि वे सदैव वार्ड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, वार्ड के प्रबुद्धजन के सहयोग से वे विकास कार्यों के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस दौरान लक्ष्मीचंद गोपाल, हेंमत भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, राधावल्लभ शर्मा, मनीष वर्मा, धर्मवीर नरूका, रामकुमार शर्मा, नाकेदार शर्मा आदि मौजूद रहे।