कोटा। क्षत्रिय खंगार समाज का दो दिवसीय अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दशहरा मैदान में सोमवार को विनायक स्थापना के साथ शुरु हुआ। शाम को देशभर से आए अतिथियों के साथ सभी जोड़ों के परिजनों द्वारा आयोजकों के सहयोग से मौसाला भरा। वहीं रात्रि को आयोजित हुई भजन संध्या में महिला पुरुष झूम उठे।
सम्मेलन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र खंगार ने बताया कि मंगलवार को गंगा दशमी पर 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके तहत प्रातः 8 बजे कलश यात्रा, दोपहर 1 बजे वरमाला तथा 2 बजे पाणिग्रहण के बाद शाम को 5 बजे विदाई के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन वर वधु को उपहार स्वरूप पलंग, कूलर, बिस्तर, सोने की लौंग, मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, बिछिया, लेडीज पर्स, हाथ घड़ी, मिक्सी, फ्रिज, इस्त्री, दीवार घड़ी, ट्रॉली बैग, कैंपर तथा बर्तन समेत विभिन्न आइटम दिए जाएंगे।
सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, विधायक संदीप शर्मा, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह, दौलतराम खंगार, निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, विवेक राजवंशी, चैनसिंह राठौड़ वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए आएंगे।