इंदौर किराना/मूंगफली, सोयाबीन रिफाइंड तेल एवं हल्दी के भाव में तेजी

0
74

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को‌ सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 18 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही। आज मूंगफली तेल 10 रुपये व पाम तेल 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा‌‌‌ बिका। सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में हल्दी (खड़ी) के‌ भाव में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6000, सोयाबीन 4800 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1640 से 1660, सोयाबीन रिफाइंड तेल 995 से 1000, सोयाबीन साल्वेंट 965 से 970, पाम तेल 1005 से 1010 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1925, कपास्या खली देवास 1925, कपास्या खली उज्जैन 1925, कपास्या खली खंडवा 1900, कपास्या खली बुरहानपुर 1900 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2825 रुपये प्रति क्विंटल। .