रेलवे ने अप्रैल माह में बेटिकट यात्रियों से 3.37 करोड़ रुपये वसूले

0
66

कोटा। कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अप्रैल माह में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 34,362 मामलों में 3.37 करोड़ रुपये वसूल किये।

इसमें बिना टिकट के 17,719 मामले, अनुचित टिकट के 16,596 मामले एवं बिना बुक गये सामान के 47 मामले शामिल हैं। इससे पमरे कोटा मंडल के आय में बढ़ोतरी हुई है।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।