नई दिल्ली। NEET UG 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए 7 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा मणिपुर में स्थगित की गई है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस संबंध में सारी तैयारियां भी पूरी कर चुकी हैं। वहीं, एग्जाम से एक दिन पहले ही परीक्षा स्थगित की गई है।
एजेंसी के अनुसार एग्जाम को मणिपुर में टाल दिया गया है। यहां के हालातों को देखते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। वहीं, इस संबंध में शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को “पुनर्निर्धारित करने के लिए अनुरोध भी किया था।
इस वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार, मणिपुर में निर्धारित केंद्रों पर होने वाली नीट यूजी परीक्षा कल नहीं होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल रिलीज करेगा। वहीं, इस संबंध में एएनआई ने भी एक ट्वीट किया है।