सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में

0
87

नई दिल्ली। CBSE 10th 12th Result 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट मई माह के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।सीबीएसई परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे। वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर से भी चेक किया जा सकेगा।

साथ ही स्टूडेंट्स अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड भी कर सकेंगे। इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। इस साल सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक हुईं थीं।

परीक्षा कब हुई थीं
सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। जबकि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चली थी।

रिजल्ट जल्दी आने की उम्मीद
पिछले साल सीबीएसई ने सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम और सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम एक ही दिन 22 जुलाई, 2022 को घोषित किए थे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड की तरफ से इस बार भी रिजल्ट एक दिन जारी किया जाएगा।इस बार 10 मई के आसपास नतीजे आने की उम्मीद है।

कुछ दिनों बाद मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
सीबीएसई 10वीं 12वीं के छात्रों का उनका बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 10-15 दिनों के भीतर ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। मार्कशीट में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, परसेंटाइज, डिविजन लिखी होगी।

पासिंग मार्क्स का नियम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए परीक्षार्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अलग-अलग हासिल करने होंगे। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट, फेल या रिपीट घोषित किया जाएगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज की CBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट का लिंक दिखेगा
  • अपनी क्लास को सिलेक्ट और लॉग इन डिटेल्स सब्मिट करें
  • CBSE रिजल्ट देखें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।