दी एसएसआई एसोसियेशन का शपथग्रहण समारोह शनिवार को

0
97
file photo

कोटा। दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह शनिवार को सायं 6:15 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम श्रीनाथपुरम पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।

इस अवसर पर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिसमे अध्यक्ष अमित सिंघल सचिव अक्षय सिंह कोषाध्यक्ष समीर सूद सहित 53 सदस्य को मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

समारोह मे संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल, सलाहकार अशोक माहेश्वरी, अचल पोद्दार, राजेन्द्र अग्रवाल एवं पूर्व सभी अध्यक्षों के मार्गदर्शन से ही इस समारोह को भव्य बनाया जा रहा है। समारोह में व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले उद्यमियों को भी ससम्मानित किया जाएगा।