नई दिल्ली। Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में 650 रेंज का चौथा मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। जिसका नाम शॉटगन 650 है। इस बाइक को हाल ही के दिनों टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
डिजाइन: अपकमिंग शॉटगन 650 में आधुनिक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो स्पॉट की गई वीडियो में साफ नजर आ रही है। इसमें सिंगल यूनिट के बजाय स्प्लिट सीट्स मिलती हैं जैसा कि हमने कॉन्सेप्ट में देखा है। हालांकि, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बरकरार है। यह एक सेमी-डिजिटल इकाई होने की संभावना है। छोटा पॉड ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए होगा।
इंजन: अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करने की संभावना है। यह वही मोटर है जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में लगी हुई है। इसकी पॉवर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 47.65PS और 52Nm हैं। शॉटगन 650 ब्रांड की पहली बाइक हो सकती है, जिसके फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन यूनिट होगा।