अखिल भारतीय यूको बैंक कर्मचारी संघ के चुनाव में रामावतार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

0
170

कोटा। अखिल भारतीय यूको बैंक कर्मचारी संघ के कोलकत्ता में हुए अधिवेशन में रामावतार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। अधिवेशन में देश भर से 680 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजस्थान से 47 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अधिवेशन कि स्वागत समिति के अध्यक्ष सांसद, शुभेंदु शेखर रॉय, एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम मुख्यअतिथि एमडी सोमा शंकरा प्रसाद और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशिष्ट अतिथि ईआईबीईए अध्यक्ष राजन नागर अधिवेशन में उपस्थित थे।

इस अवसर पर सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरुद्ध, बैंक मे पर्याप्त नयी भर्ती करने, डेली वेजज कर्मचारियों को स्थाई करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, नवंबर 2022 से लंबित वेतन समझौता शीघ्र लागू करने एवं आगामी चुनौतियों पर एक जुटता से संघर्ष करने संबंधित प्रस्ताव पारित किये गये।

आगामी सत्र के चुनाव में विजयन (चेन्नई )चेयरमैन, सीएम पटेल ( पुणे ) वाईस चेयरमैन, रामावतार शर्मा (राजस्थान ) अध्यक्ष, पार्थो चंदा (बंगाल ) महासचिव , अल्केश राजवीर (राजकोट) उपमहासचिव, राजेश परिहार (राजस्थान) सहायक सचिव चुने गये।