कोटा। JEE Main April 2023 Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षा का शनिवार को दूसरा दिन था।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दूसरे दिन सुबह की पारी का पेपर आसान रहा। जबकि शाम की पारी में मैथ्स के पेपर ने स्टूडेंट्स को परेशान किया। गणित को छोड़कर अन्य विषयों में विद्यार्थियों को किसी विशेष तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
फिजिक्स
सुबह की पारी का पेपर आसान रहा। विशेष बात यह रही कि पूरा पेपर फार्मूला आधारित था। दो-तीन प्रश्न स्टेटमेंट बेस्ड पूछे गए। जबकि कुछ प्रश्न पूरी तरह से सैद्धांतिक भी रहे। लगभग हर टॉपिक को पेपर में कवरेज दिया गया था। काइनेमेटिक्स में प्रोजेक्टाइल की रेंज संबंधित प्रश्न पूछा गया था। वेक्टर, एनएलएम, रोटेशन, एक एक-एक प्रश्न पूछा गया। एलास्टिसिटी में एनर्जी पर यूनिट वॉल्यूम से प्रश्न पूछा गया। फ्लुइड में विस्कोसिटी से प्रश्न आया। ऑप्टिक्स में दो पैरेलल मिरर से प्रश्न पूछे गए थे। ग्रेविटेशन, करंट इंलेक्ट्रिसिटी, कैपेसिटेन्स, एमईसी व एसी से प्रश्न पूछे गए। साउंड में डॉप्लर इफेक्ट व ऑरगन पाइप से सवाल पूछा। मॉडर्न फिजिक्स में डिबोग्ली से संबंधित प्रश्न रहा। सेमी कंडक्टर से लॉजिक गेट पर प्रश्न रहा।
शाम की पारी में पेपर काफी आसान रहा। कैलकुलेशन आसान रही और टॉपिकवाइज सभी को बराबर कवरेज दिया गया था। एनएलएम, काइनेमेटिक्स, सर्कुलर, डब्ल्यूपीई,, कॉलीजन रोटेशन व इलास्टिसिटी सक एक-एक प्रश्न पूछा गया। फ्लुइड में हाइड्रोलिक लिफ्ट से प्रश्न आया। रे ऑप्टिक्स से स्फेरिकल रेफ्रेक्शन से संबंधित प्रश्न आया। इलेक्ट्रोस्टेटिक व ग्रेविटेशन से एक-एक प्रश्न आया। कैपेसिटर में हीट लॉस पर प्रश्न पूछा गया। वेव ऑन स्ट्रिंग्स से स्टेडिंग वेव्ज पर प्रश्न था। मॉडर्न फिजिक्स से दो-तीन प्रश्न आए। सेमी-कंडक्टर से ट्रांजिस्टर बेस्ड प्रश्न एवं कम्यूनिकेशन से भी एक प्रश्न पूछा गया।
कैमेस्ट्री
सुबह की पारी का पेपर मध्यम स्तरीय रहा। जिसमें एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे। इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में पीरियोडिक प्रोपर्टीज से इलेक्ट्रोन नेगेटिविटी का क्रम, कैमिकल बॉन्डिंग से संयोजक बंध की धु्रवता की निर्भरता, कोऑर्डिनेशन कैमेस्ट्री में चुम्बकीय आधूर्ण तथा डायमेग्नेटिक पदार्थ का स्थायित्व मेटलर्जी में यूजेस ऑफ जिप्सम और यूज ऑफ एलकाइल इन लीचिंग, एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री में पीपीएम कंसन्ट्रेशन ऑफ फ्लोराइड, सल्फेट, जिंक तथा नाइट्रेट आयन इन ड्रिंकिंग वाटर और डी ब्लॉक में फॉर्मेशन का प्रश्न आया।
ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में हैलोजन डेरिवेटिव से एसएन मैकेनिज्म, एलकोहल इथेन से कम्पेरिजन ऑफ बॉइलिंग पॉइंट, हाइड्रोकार्बन व रिडक्शन से प्रश्न पूछे गए। बॉयोमोलीक्यूल में सल्फर कंटेनिंग एमीनो एसिड्स, कैमेस्ट्री इन एवरीडेलाइफ सूगर (मैच कॉलम) व आर्टीफिशियल स्वीटनर के प्रश्न आए। फिजीकल कैमेस्ट्री में मोल कंसेप्ट, रीडोक्स, लिक्विड सॉल्युशन, आइडियल गैस, थर्मोडाइनेमिक्स के अलावा इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री व सरफेस कैमेस्ट्री से प्रश्न आए।
शाम की पारी में पेपर आसान था। जिसमें टाइट्रेशन पर आधारित दो-तीन प्रश्न पूछे गए। पेपर में सही-गलत कथन पर आधारित प्रश्न भी थे। अकार्बनिक रसायन से कैमिकल बोन्डिंग में अणुओं-आयनों में उपस्थित एकाकी युग्म की संख्या, कोऑर्डिनेशन कम्पाउंड में अयुग्म इलेक्ट्रोन संख्या का मैच कॉलम, मेटलर्जी में एल्युमीनियम का अपचयन, एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री में ओजोन की अभिक्रिया एचटूओटू का अपघटन, भौतिक रसायन में दिए गए पदार्थों के ऑक्सीकरण अंकों का योग, परमाणु संरचना में रेडियल नोड से संबंधित कक्षक, लिक्विड सॉल्युशन, थर्मोडाइनेमिक्स, इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री टाइट्रेशन में फीनोफिथेलीन का निर्माण, मिथाइल ऑरेन्ज की फॉर्म, रिडॉक्स तथा एसिड बेस टाइट्रेशन की वैद्युत विभव तथा पीएच निर्भरता तथा रीयल गैस में वाण्डरवाल नियतांक का क्रम से संबंधित प्रश्न पूछा गया। कार्बनिक रसायन में नोमेन क्लेचर, एसिडिक स्ट्रेन्थ, हैलोजन डेरिवेटिव, कार्बोक्सिलिक एसिड, एरोमेटिक कम्पाउंड तथा बॉयोमोलीक्यूल से संबंधित प्रश्न थे।
मैथ्स
सुबह की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। लगभग सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए थे। कैलकुलस से छह-सात प्रश्न पूछे गए। जो कि लिमिट, डिफरेन्शिएशन, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव, डिफरेनिशयल इक्वेशन व एरिया अंडर कर्व टॉपिक से थे। इसी प्रकार वेक्टर थ्री डी से चार-पांच प्रश्न पूछे गए। कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री से चार प्रश्न पूछे गए। जो कि सर्किल व कोनिक सेक्शन से थे। एलजेब्रा से 8-9 प्रश्न पूछे गए थे। जिनमें क्वोड्रेटिक इक्वेशन, सीक्वेंस सीरीज, परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन, बाइनोमियल थ्योरम, मेट्रिक्स, कॉम्पलेक्स नंबर व प्रोबेबिलिटी से थे। स्टेटिस्टिक्स, रीजनिंग व सेट रिलेशन से एक-एक प्रश्न आया।
शाम की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। एलजेब्रा से आठ प्रश्न पूछ गए। कैलकुलस से 8-9 प्रश्न पूछे गए। ट्रिग्नोमेट्री से दो, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री से तीन, वेक्टर थ्री डी से तीन-चार प्रश्न पूछे गए। जेईई मेन्स के टॉपिक्स जैसे रिलेशन, रीजनिंग और स्टेटिस्टिक्स से एक-एक प्रश्न आया। एलजेब्रा में तुलनात्मक आसान, कैलकुलस से कुछ कठिन एवं कोऑर्डिनेट से लेन्दी प्रश्न पूछे गए।