अग्रसेन मेले में खरीदारी का आनंद उठाया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

0
122

इंडिया गॉट टेलेंट के विजेताओं ने दिखाए करतब

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व श्री अग्रसेन महासभा द्वारा रविवार को शुभम् गार्डन पर अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाले व महामंत्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन राजेश बिरला, शिव ज्योति स्कूल के चेयरमैन महेश गुप्ता, सम्भाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल, सुनील जैन, समाजसेवी गोविंद नारायण अग्रवाल थे।

राजेश बिरला ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए ऐसे मेले का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे महिलाओं में छिपी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। वहीं रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। संयोजक हुकुम मंगल, जगदीश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, संजय गोयल ने बताया कि मेले में जमकर खरीदारी हुई। प्रदर्शनी व मेले से होने वाली आय को समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल व महामंत्री रेणु अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में देश के कईं राज्यों से महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी में लेकर आई हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमे इंडिया गोट टेलेंट के विजेता जवाहर मल्खा ग्रुप इंदौर द्वारा टेलेंट दिखाए गए। उन्होंने देशभक्ति गीतों पर डांस किया। राजस्थानी चरी नृत्य, फोक डांस, घोड़ी नृत्य एवम जादू शो भी आयोजित हुए। बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस व रेम्पवॉक किया गया।

इस अवसर पर युवा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री गौरव गोयल, सुरेश सिंघल, टीकम खाण्डवाले, महेंद्र गर्ग, सुनील नीमोदीया, राजेश अग्रवाल, नीरू गुप्ता, अंजली गुप्ता, निर्मला अग्रवाल, अनीता गर्ग, शशी गोयल, चन्द्रकला मित्तल, रचना गोयल, इंद्रा गुप्ता समेत कईं लोग उपस्थित थे।