समस्या निवारण यात्रा आपके द्वार.. निकली, समस्याएं ली

0
124

कोटा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट व संयोजक मनीष गालव ने बताया कि रविवार को उद्योग नगर क्षेत्र से समस्या निवारण यात्रा आपके द्वार निकाली गई। यात्रा लोहार बस्ती, कंसुआ चौराहा, गोविंद नगर, एसएफएस चौराहा, डीसीएम मुख्य बाजार से निकाली गई। यात्रा के दौरान कईं व्यक्तियों ने अपनी मूलभूत समस्याएं फार्म के माध्यम से मंच के सदस्यों को दी।

खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि समस्या निवारण यात्रा आपके द्वारा आमजन की मूलभूत समस्याओं को हल करवाने के लिए निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान आमजन से उनकी समस्याओं को फार्म के माध्यम से लिया जाता है। उसके बाद उन समस्याओं को संबंधित विभाग से मिलकर हल कराने का प्रयास किया जाता है। आरंभ के पहले चरण में यात्रा लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के शहर के मंडलों से निकाली जा रही है।

उसके बाद देहात के मंडलों में निकाली जाएगी। यात्रा के साथ प्रमुख रूप से घासी लोहार, पवन चौहान एडवोकेट, विपिन यादव, अवधेश कुमार, गोलू तिवारी, राजकुमार कलवार, अक्षय सक्सेना, गोपीचंद शाक्यवाल, बनवारी सुमन, ओम प्रकाश मेघवाल, मुकेश सुमन, जगदीश शाक्यवाल, रघुवीर शर्मा, दिनेश लोहार, सुनील लोहार, विवेक शाक्यवाल, विजय चिमनानी आदि लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के सदस्य यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।