मंत्रोच्चार के बीच हुई महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की महाआरती

0
170

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला कोटा द्वारा बुधवार को नवरात्रा स्थापना के पावन पर्व पर अग्रसेन सर्किल नयापुरा पर जिलाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुनेवाले के नेतृत्व में महाराज अग्रसेन का अभिषेक एवं माल्यार्पण कर आरती की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल एवं प्रदेश महामंत्री सुनील जैन मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की 34वी संतान अग्रसेन महाराज के हम वंशज हैं। ये हम समस्त अग्रवाल समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

कार्यक्रम में मौजूद जिला सरंक्षक जगदीश अग्रवाल, संजय गोयल,सुनील निमोदिया, सुरेश सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष गायत्री मित्तल, अंजलि गुप्ता, वंदना अग्रवाल, इंद्रा गुप्ता, चंद्रकला मित्तल, अनिता गर्ग, उषा अग्रवाल, इंद्रा सिंघल, शैल अग्रवाल, युवा सरंक्षक कुंजबिहारी सिंघल, आशीष जैन, ललित ऐरन, शंकर अग्रवाल, अंशुल जैन, धर्मेंद्र अग्रवाल, सुदीप्त गोयल, मनीष गोयल, हनुमान गुप्ता, सुशील जैन, वासु गर्ग, कपिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।