कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा रोटरी क्लब स्विट्जरलैंड से आए 6 सदस्यीय दल का स्वागत एवं आतिथ्य कार्यक्रम किया गया। रोटरी क्लब कोटा की अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने बताया कि दल ने क्लब द्वारा चलाए गए स्थाई सेवा प्रकल्प जेकेलोन स्थित पीकू वार्ड, जेडीबी कॉलेज, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल, फिजियोथेरेपी सेंटर, रोटरी महिला स्वरोजगार केंद्र का अवलोकन किया।
वैशाली भार्गव ने अपने आगामी प्रोजेक्ट अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में चिल्ड्रन जोन बनाने, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल के संचालन बारे में सभी सदस्यों को बताया। स्विट्जरलैंड के दल ने रोटरी क्लब को उसके भावी सेवा कार्यों के लिए दो हजार डॉलर प्रदान किए हैं। क्लब सचिव मुकेश व्यास ने धन्यवाद दिया।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केके कचोलिया, गोपाल सपरा, एसएस गौड़, एके जैन, नितिन अग्रवाल, डीके डक, हनी गुप्ता, सविता डक, मनीषा व्यास एवं अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।