जेसीआई कोटा स्टार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं का किया सम्मान

0
132

कोटा। विश्व महिला दिवस पर जेसीआई कोटा स्टार की ओर से एक गार्डन में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेसीआई कोटा स्टार की चेयरपर्सन निमिश भार्गव ने बताया कि महिला दिवस पर 11 पूर्व चेयरपर्सन महिलाओं का सम्मान किया गया।

निमिष भार्गव ने कहा कि महिला दिवस महिलाओं के प्रेम, त्याग, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनके बलिदान के लिए सम्मान जताने के लिए बना है। आज के दौर में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। धरती से लेकर आसमान तक वे अपना परचम लहरा रही हैं।

इस अवसर पर सुनीता गोयल, कल्पना चित्तौड़ा, खुशी डागा, श्वेता जैन, अलका जैन, मोनिका जैन, कविता बाफना, रिचा रस्तोगी, विभूति जैन सहित अनेक महिलाओं को साफ़ा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रीना गुप्ता, संजू जैन, सोनल गोयल, किरण गोयल, डॉ. निशू गोयल, आशा फतेहपुरिया, रश्मि अग्रवाल, नमिता चित्तौड़ा, मन्नू जैन, साधना शर्मा, पूनम सोनी, पारुल अग्रवाल, अमृता गोयल, अनुराधा जैन, डिम्पल जैन, पूनम आर्य का सम्मान किया गया।