पेपर लीक के बढ़ते मामले को लेकर पूर्व विधायक गुंजल का विरोध प्रदर्शन

0
183

कोटा। जोधपुर में पेपर लीक की आशंका के बाद कुछ लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने के मामले में कोटा में बीजेपी नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रदर्शन किया। गुंजल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर पेपर लीक के लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर विरोध जताया। और राज्य सरकार का पुतला जलाया।

गुंजल ने कहा कि सरकार कह रही है हमने 34 लोग पकड़ लिए है। पर पढ़ लिखकर जो नौजवान गया, उसका नंबर नहीं आएगा उसके आरोपों का सरकार क्या जवाब देगी? यह पेपर 34 के पास था, ये 34 सौ के पास भी हो सकता था,34 हजार के पास भी हो सकता है। माफिया तंत्र का नेटवर्क कितना बड़ा है कि सरकारी तंत्र फेल हो रहा है। नौजवान के मन में घोर अविश्वास पैदा हो गया है। सरकार उसका क्या जवाब दे रही है? यह महत्वपूर्ण बात है।

अब जो पेपर देने जा रहा है वह भी आश्वस्त नहीं है कि मेरे साथ न्याय होगा। उसको तो लग रहा है सब ढर्रा बिगड़ गया। सरकार कह रही है,34 पकड़े हैं जितने पकड़े हैं उससे कई गुना लोगों के पास पेपर पहले से नही होगा, इसकी गारंटी कौन देगा? यह बहुत खतरनाक स्थिति है। राजस्थान के नौजवान का गुस्सा अगर फूट गया तो सरकार को बहा देगा।