मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों में और वृद्धि किए जाने की चिंताओं के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट आई। ताजा विदेशी कोषों की निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
दिन के अस्थिर व्यापार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 59,605.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी पिछड़ गए थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और सन फार्मा लाभ में रहे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया बढ़त के साथ बंद हुआ। जापानी बाजार अवकाश के कारण बंद थे। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय शेयर ज्यादातर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।