नई दिल्ली। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के मिनट जारी होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में हलचल देखी गई। मंगलवार को शेयर बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सपाट बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,672.72 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 60,583.72 के निचले स्तर और 60,976.59 के उच्च स्तर तक पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी 17.90 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,826.70 पर बंद हुआ।bदिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 22.86 अंक चढ़कर 60,714.40 अंक और एनएसई निफ्टी 12.20 अंक चढ़कर 17,856.80 अंक चढ़कर 17,853 पर था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक सबसे ऊपर रहे। वहीं, टॉप लुजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक रहे।
विदेशी बाज़ारों के हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और चीन हरे निशान में समाप्त हुए, जबकि हांगकांग और जापान नीचे बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ के लिए बंद थे। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.50 फीसदी गिरकर 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।