iPhone 13 स्मार्टफोन 40 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानें ऑफर

0
132

नई दिल्ली। iPhone 13 स्मार्टफोन ऑफर में 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट iPhone 13 पर लगभग 7,000 रुपये की छूट दे रहा है। इसके अलावा, iPhone 13 पर आपको चुनिंदा बैंकों के ऑफर्स और पुराने फोन के बदले 23,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल रहा है।

अगर आपको इन ऑफर्स का पूरा फायदा मिलता है तो आप फोन को 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स के बाद फोन की कीमत के बारे में –

एक्सचेंज ऑफर:बता दें, iPhone 13 की फ्लिपकार्ट पर ओरिजिनल कीमत 69,900 रुपये है। लेकिन 7 हजार की छूट के बाद फोन की कीमत 62,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 2,000 रुपये की छूट मिल जाती है। इसके अलावा, फोन पर 23,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 37,999 रुपये हो जाएगी। ध्यान दें, एक्चेंज ऑफर का फायदा आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।

प्रोसेसर:ऐपल के iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा सेटअप: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: ऐपल के पॉवरफुल बैटरी से लैस इस फोन का कलर मिडनाइट है।