तीन दिवसीय ‘रिसर्च कांफ्रेंस ऑन ब्रिक्स’ आज से; 14 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

0
158

कोटा विश्वविद्यालय और डरबन यूनिवर्सिटी का संयुक्त आयोजन

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय और डरबन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय तीन दिवसीय रिसर्च कांफ्रेंस ऑन ब्रिक्स सोमवार से प्रारंभ होगी। डॉ अनुकृति शर्मा ने बताया कि डरबन यूनिवर्सिटी की ओर से देश में पहली कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई थी।

कांफ्रेस में ब्रिक्स देशों समेत 14 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह सोमवार को 11 बजे होटल लोटस अनंता में आयोजित होगा। जिसमें भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी, कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निलिमा सिंह, डॉ. अनिता सुखवाल, पूनम मेहता, डॉ. अनुकृति शर्मा अतिथि होंगी।

इस दौरान ब्राजील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रिका, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, यूके और चीन से प्रतिनिधि भाग लेंगे। भारत के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, आईआईएम, मुंबई, गुजरात, बंगलुरु, दिल्ली , नार्थ ईस्ट से भी टीचर्स, स्टूडेंट्स और रिसेर्च स्कॉलर्स शामिल हो रहे है। कांफ्रेंस में 73 ऑफलाइन, 71 ऑनलाइन रिसर्च पेपर और 4 सिम्पोजियम प्रस्तुत होंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को 6 टेक्निकल सेशन और 2 सिम्पोजियम होंगे।

ये प्रतिनिधि आएंगे
कांफ्रेंस में वेंकटाराव, मुखमेदनज़रों आइरीना, व्लादिमीरोवना, ब्रूनो डी कोंटी, डबारता चौधरी, प्रतिभानी बन्दूसेना, फ़ुलुफ़ेलो नेटस्वेरा, संपत सीरिवर्डेना, क्रिस्टोफ़र रुसेल, ज़मास्वाज़ी सेले, असप परंतिका, मस्तूरा सीडीकोवा, यंकी हर्टीजस्टी, रफ़ाएला मेलो रोड्रिग्स, केडीबोन फागो एलटन फ़र्नांडीज़, मारिया अपनोविच समेत अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

इन विषयों पर होगी चर्चा
कांफ्रेंस में ग्रोथ एंड सस्टैनबिलिटी ऑफ लिवलीहुडस इन द ब्रिज कंट्रीज, नॉलेज शेयरिंग इन सोशल जस्टिस, गवर्नेंस एंड मल्टी लेटरलीज्म” पर चर्चा होगी। यह कॉन्फ्रेंस चार अलग अलग पहलुओं को समाहित कर रही है। जिसमें एंटरप्रेनरशिप एंड डेवलपमेंट, क्लाइमेट इमरजेंसी एंड चैलेंजेज फॉर ब्रिक्स कंट्रीज, न्यू डेवलपमेंट बैंक, ए कैटलिस्ट फॉर द ब्रिक्स इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट और ब्रिक्स पीपल टू पीपल एक्सचेन्ज एंड कल्चरल इंटग्रेन थ्रू टूरिज्म एंड एयर ट्रांसपोर्ट इत्यादि विषयों पर चर्चा होगी।