रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को नए धनिया की दस्तक हुई। नया गीला धनिया आज 150 बोरी के लगभग आया, जो 4500 से 6700 रुपये तक बिका। धनिया की आवक 3600 बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव 150 से 200 रुपये क्विंटल मंदे रहे।
कारोबारी सूत्रों के अनुसारआज बाजार 50 से 200 रुपये की मंदी के साथ खुले व पूरे ऑक्शन के दौरान मंदे ही बने रहे। अंत में बाजार मंदे के साथ ही बंद हुए। लेवाली आज काफी कमजोर रही। पुराने माल की आवक का बढ़ता दबाव बाजार में कमजोर लेवाली के रूप में देखने को मिल रहा है। वहीं नये गीले माल का दबाव भी मंडियों में अब धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है।
गुजरात की गोंडल मंडी में भी धनिये की दस हजार बोरी आने की खबर है। जिसमें भी दो हजार बोरी माल पुराना आ रहा है। नई फसल की आवक का बढ़ता दबाव व डिमांड की कमी ने पुराने माल के बने हुए बाजार के बेस की कमजोर किया है। पुराने धनिये में सुधार व तेजी नहीं आने से व्यापारी हतोत्साहित हुआ है।धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी 6600 से 6900 रुपये, ईगल 7000 से 7300 रुपये, स्कूटर 7400 से 7800 रुपये, रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8000 से 10200 रुपये, ओल्ड हल्की क्वालिटी 6300 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।