कोटा। वाल्मीकि समाज के आराध्य देव महर्षि नवल स्वामी की 240वां जन्म जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। नवल धर्मसभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सफेला ने बताया कि महर्षि नवल साहेब की जयंती शनिवार को है। समारोह के तहत शुक्रवार को पूर्व संध्या पर नयापुरा स्थित महर्षि नवल स्वामी की प्रतिमा को पंचामृत स्नान कराया गया। वहीं झंडारोहण कर कार्यक्रम की औपचरिकता शुरुआत भी की गई।
राकेश सफेला ने बताया कि शनिवार को 11 बजे सूरजपोल गेट से विशाल वाहन रैली रवाना होगी। जो गीता भवन, लक्खी बुर्ज, क्षार बाग, अग्रसेन चौराहा, स्वामी विवेकानंद सर्किल होते हुए महर्षि नवल सर्किल पहुंचेगी। साथ में डीजे और झांकिया भी चलेगी। वाहन रैली में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संन्त बालयोगी उमेशनाथ महाराज का सांनिध्य प्राप्त होगा।
पंचामृत स्नान के अवसर पर राकेश सफेला, राजकुमार सरसिया, गणेश झावा, रामदयाल नकवाल, कुलदीप सारवान, रामरतन सनगत, विजय वर्मा, राजेंद्र सनगत, राकेश पटोंना, विनोद गोरे, मुकेश सरसिया, संजय खजोतिया, सुनील पंवार, धीरज सरसिया, सुनील राणवा, सन्दीप कलोसिया, सुनील खरेलिया समेत कईं लोग उपस्थित रहे।
राकेश सफेला ने बताया कि तीन दिवसीय जयंती समारोह का समापन रविवार को प्रातः 11 बजे स्टेशन स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार पर किया जाएगा। इससे पहले भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें ढाई हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चलेंगी। वहीं मधुर स्वर लहरियां बिखेरते डीजे, महर्षि नवल स्वामी और महर्षि वाल्मीकि समेत विभिन्न झांकियां भी रहेंगी। बग्घीयों में संन्त विराजमान होकर चलेंगे।
धर्मसभा में होगा प्रतिभा सम्मान
समारोह के तहत उमरावमल पुरोहित सभागार में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में बालयोगी उमेशनाथ महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा।