सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 60,093 पर और निफ्टी 18 हजार से नीचे बंद

0
139

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60,092.97 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.75 अंकों की गिरावट के साथ 17894.85 अंकों पर बंद हुआ।

सोमवार को अदाणी ग्रीन के शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल दिखा जबकि नायका के शेयरों में 5% की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर 81.60 रुपये के लेवल पर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 784 शेयर बढ़कर और 1236 गिरावट के साथ हुए, जो कि बाजार में निवेशकों के नकारात्मक रुझान देखता है। आज आईटी, सरकारी बैंक औक एनर्जी को छोड़कर लगभग सभी इंडक्सों पर दबाव देखा गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट तेजी के बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, मरुती सुजुकी, एलएंडटी, भारतीय एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन और टाटा स्टील के शेयरों में नुकसान हुआ है।