डॉ. दीपक अफ्रीकन डिजिटल ट्रेनिंग एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित

0
148

कोटा। इनेली साउथ एशिया मेंटर एवं राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को अफ्रीका के पहले सिंक्रोनस लर्निंग प्लेटफॉर्म ला प्लेज मेटा वर्स अबुजा, नाइजीरिया द्वारा अफ्रीकन डिजिटल ट्रेनिंग एंबेसडर अवार्ड -2022 से सम्मानित किया गया।

ला प्लेज मेटा वर्स (एलपीएमवी) के प्रबंध निदेशक डॉ. ओसाज़ और पूरी प्रबंधन टीम ने डॉ. श्रीवास्तव को उनकी असाधारण रणनीति और भारत की सार्वजनिक पुस्तकालय प्रणाली पर प्रभाव के लिए बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि ला प्लाज मेटा वर्स नए डिजिटल फैसिलिटेटर्स को प्रशिक्षण और संवारने की शुरुआत है। डॉ. श्रीवास्तव पहले भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष हैं, जिन्हें इस पुरस्कार और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना और सम्मानित किया गया है। डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव वर्तमान में एक अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशिया मेंटर हैं और अफ्रीकी शोधार्थियों को शोध में बढ़ावा देने में अग्रणी हैं।