उदयपुर। RPSC paper leak case: उदयपुर पुलिस ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड समेत 55 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मास्टरमाइंड सुरेश कुमार से कडाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इनके साथी उदयपुर में सुखेर के पास एक होटल में कुछ परीक्षार्थियों को पेपर हल करवा रहे है। जिस पर थानाधिकारी सुखेर संजय शर्मा द्वारा थाने पर तुरन्त सूचित कर पुलिस टीम द्वारा शनिवार प्रातः दबिश दी गई तो होटल हिमांशी में कुछ व्यक्ति कमरे किराये पर लेकर रहकर परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध करवा पेपर हल करवाते पाये गये।
वहां पर भी 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं 747/22 पुलिस थाना सुखेर दर्ज किया गया। बस में तत्समय हेड मास्टर राजस्थान प्रवेशिका, संस्कृत विद्यालय ठेलीया, चितलवाना, जालोर सुरेश कुमार पुत्र जगदीश विश्नोई (31) निवासी रिढीया धोरा पोस्ट गुढा हेमा तहसील चितलवाना थाना झाय जिला जालोर मिला। जिनके द्वारा बस में बैठे परीक्षार्थियों को एक-एक पेपर की फोटो प्रति उपलब्ध करा रखी थी व उन प्रश्न पत्रो में अंकित सवालो को हल करवा रहा था।
इस कार्य में भजन लाल पुत्र मोहन लाल विश्नोई (22) निवासी पुर तहसील सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर हाल एमबीबीएस तृतीय वर्ष बीआईएमएस बैलगांय कर्नाटक व रायता राम पुत्र पूनमा राम चौधरी (28) निवासी हरियाली थाना सांचोर जिला जालोर तत्समय सैकण्ड ग्रेड अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय थाना जसवन्त पुरा जिला जालोर उसकी मदद कर रहे थे। बस में सभी परीक्षार्थियों के पास पेपर थे। सभी से मिले दस्तावेजों को जब्त किया। वाहन के चालक नरेश व मालिक पीराराम द्वारा भी उक्त कृत्य में संलिप्त पाये गये। इस घटना पर प्रकरण संख्या 227/22 थाना बेकरिया में दर्ज किया गया।