प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स जुटेंगे, प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव होंगे
कोटा। राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स का 19वां दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 24 दिसंबर से सुभाष नगर स्थित पोरवाल सामुदायिक भवन पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कोटा जोन प्रेसीडेंट डीपी चौधरी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अधिवेशन में देशभर के अभियंता, डिप्लोमा इंजीनियर्स और सेवानिवृत कार्मिक इंजीनियर्स उपस्थित रहेंगे।
चौधरी ने बताया कि पूरे राजस्थान के डिप्लोमाधारी अभियंताओं का यह एकमात्र संगठन है। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर निकाय, नगर पालिका आदि विभागों के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर सदस्य हैं। अधिवेशन में राजस्थान के सभी निर्माण विभागों के डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता भाग लेंगे।
उच्च परामर्शदात्री समिति के चैयरमेन बलवंत सिंह हाड़ा ने पत्रकारों को बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में विधायक भरत सिंह व विधायक संदीप शर्मा अतिथि होंगे। वहीं रमेश गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, विद्याधर शर्मा, दिनेश जैन, सामरिया, हरिसूदन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
पवन सिंह ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन प्रांतीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव और शपथ ग्रहण के अलावा खुला मंच कार्यक्रम होगा। जिसमें देशभर के डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी बात रखेंगे।
जितेंद्र यादव अशोक मदरवा ने बताया कि अधिवेशन में शासन के समक्ष इंजीनियर्स अपना मांगपत्र भी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि डिप्लोमाधारी अभियंता एक पीड़ित संवर्ग में आता है। इनके पदोन्नति के मौके बहुत कम होते हैं। कईं बार तो डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो चुके होते हैं।
हमारे कनिष्ठ अभियंताओं का ग्रेड पे 3600 है। जबकि पांचवें वेतन आयोग तक कनिष्ठ अभियंताओं की पे स्केल असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर एवं टीचर ग्रेड फर्स्ट के बराबर हुआ करती थी। छठे वेतन आयोग में इसे घटाकर थर्ड ग्रेड के बराबर कर दिया गया। उसी के अनुसार यह वेतन विसंगति सातवें वेतन आयोग तक चली आ रही है।
मुरारी मीणा और दीक्षांत मित्तल ने बताया कि अभियंता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और रोड, ब्रिज, अंडरपास, डैम, एनीकट, उच्च जलाशय, राजकीय आवास जैसे विकास वाले निर्माण कराते हुए दुर्गम और दूरदराज क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में रहकर सुविधाओं के अभाव में कार्य करते हैं। राजस्थान में अभी भी कनिष्ठ अभियंता के समकक्ष अन्य को 4800 ग्रेड पे दिया जा रहा है।
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर को, सेक्रेटरेट सबोर्डिनेट सर्विस में मेंटेनेंस इंजीनियर को, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड में जूनियर माइंस फोरमेन को एवं राजस्थान पुलिस वायरलेस इंस्पेक्टर को 4800 ग्रेड पे दिया जा रहा है।
साथ ही राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब, हरियाणा आदि में कनिष्ठ अभियंताओं को भी 4800 ग्रेड पे दिया जा रहा है। अशोक बमनावाद, विमल नागर और प्रमोद पाठक ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के पश्चात प्रथम बैठक में इस संदर्भ में विचार करते हुए आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे।