निफ्टी 2023 के अंत तक 20 हजार से ऊपर रहने की उम्मीद: कोटक सिक्योरिटीज

0
159

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों के प्रति निवेशकों का आकर्षण अगले साल भी कायम रहेगा। एक घरेलू ब्रोकरेज कंपनी ने यह बात कही है। कोटक सिक्योरिटीज ने मंगलवार को कहा कि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में अगले साल करीब 14 प्रतिशत चढ़ेंगे।

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2023 के अंत तक मंगलवार के बंद स्तर 18,385.30 अंक से करीब 14 प्रतिशत ऊपर यानी 20,922 अंक पर होगा। 2021 के अंत में निफ्टी 17,400 अंक पर था। ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि वृहद मोर्चे मसलन यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्फीति के बावजूद भारतीय शेयरों के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है।