Vivo Y35m स्मार्टफोन धांसू कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लांच

0
185

नई दिल्ली। वीवो कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y35m को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत के साथ इसके फोटो और स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर करने वाली है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी अडिशनल स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड भी देने वाली है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट देखने को मिलेगा।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का वजन 185 ग्राम होगा।

ओएस : वीवो Y35m ऐंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।

बैटरी: फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन: चाइना टेलिकॉम के अनुसार वीवो का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

कीमत: इसकी शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 17,760 रुपये) होगी। कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी।

कलर वेरियंट: यह ऑब्सिडियन ब्लैक, डॉन गोल्ड, स्टारी नाइट ब्लैक, स्टारलिट ऑरेंज और आइस कोल्ड ब्लू में आएगा।