बिरला ने बताया फुटकर विक्रेताओं को स्वनिधि और मुद्रा योजना के बारे में

0
216

कोटा। बूंदी के बाद कोटा में भी लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को सड़क किनारे खड़े सब्जी-फल विक्रेताओं, फुटकर व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों को मुद्रा और स्वनिधि योजना की जानकारी दी।

लोक सभा कैंप कार्यालय में रविवार सुबह जनसुनवाई करने के बाद स्पीकर बिरला दादाबाड़ी रोड पहुंचे। वहां उन्होंने संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्रारंभ कर आईएमटीआई से कुछ पहले तक पैदल चलते हुए फल विक्रेताओं से बात की।

अधिकांश व्यापारियों का कहना था कि बैंक में उन्हें ऋण देने से मना कर दिया जाता है। ऋण के लिए बैंक इतनी औपचारिकताएं बता देते हैं कि उन्हें पूरा कर पाना भी संभव नहीं होता। इस पर बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस बार आपको सिर्फ आवेदन करना है। औपचारिकताएं बैंक के कर्मचारी स्वयं पूरी करेंगे। उन्हें ऋण मिलने में परेशानी नहीं आएगी।

बिरला की बात सुनकर व्यापारियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि बाजार में बिना अमानत पांच से दस प्रतिशत पर ऋण मिलता है, जिसे लेना उनके लिए संभव नहीं है। यदि बैंक से मामूली ब्याज दर पर ऋण मिलेगा तो वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे। इतना ही नहीं कुछ लोगों को रोजगार भी दे पाएंगे।

बिरला ने उन्हें कहा कि वे अपना आवेदन बैंक में जमा करें। 30 दिसंबर को होने वाले विशाल ऋण वितरण मेले में वे स्वयं उनको ऋण का चेक सौंपेंगे। इस दौरान स्पीकर बिरला ने उनकी कठिनाइयों को भी जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं। उन्हें जब भी जरूरत महसूस हो बिना हिचक संपर्क करें, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।