इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में कोटा के वासु विजय को गोल्ड मेडल

0
267

भारत की पूरी टीम को 6 गोल्ड मेडल मिले

कोटा। शिक्षा की काशी के नाम से प्रख्यात कोटा के स्थानीय विद्यार्थी भी तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। साउथ अमेरिका के देश कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 2 से 12 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड 2022 के तहत कोटा निवासी वासु विजय ने गोल्ड मेडल जीत कर हाडोती का नाम रोशन किया है। वासु विजय राजस्थान से एकमात्र प्रतिभागी था

होमी भाभा विज्ञान शिक्षण केंद्र मुंबई के विज्ञान ओलंपियाड के राष्ट्रीय संयोजक अन्वेष मजूमदार के अनुसार 6 सदस्य वाली टीम इंडिया में सभी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। जिसमें कोटा राजस्थान से वासु विजय, नई दिल्ली से अरितरा मल्होत्रा, जामनगर गुजरात से राजदीप मिश्रा, देहरादून उत्तरांचल से अवनीश बंसल, जलगांव महाराष्ट्र से देवेश पंकज भैया एवं हैदराबाद तेलंगाना से बानीब्रता माझी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है

पूरे ओलंपियाड में विभिन्न देशों के 203 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 20 को स्वर्ण पदक 42 को रजत पदक, शेष बचे विद्यार्थियों को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। ज्ञातव्य है कि वासु के पिता एडवोकेट राजकुमार विजय कर विशेषज्ञ हैं।

वासु विजय के गोल्ड मेडल जीतने पर परिवार समाज और मोहल्ले में खुशी का माहौल बन गया है। ज्ञातव्य है कि वासु विजय ने अभी तक विभिन्न ओलंपियाड और प्रतियोगी परीक्षाओं में 100 से अधिक स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त कर कोटा का नाम रोशन किया है।