कोटा की कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं का समारोह में होगा आज सम्मान

0
124

कोटा। कर्मयोगी सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजाराम जैन कर्म योगी रावण सरकार के संयोजन में सोमवार को शाम 6 बजे हवाई अड्डे के सामने स्थित लायंस क्लब में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इसमें कोटा शहर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यशैली से अपना परचम लहराने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजक अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार कवयित्री अलका दुलारी जैन कर्मयोगी के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय कला की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।

इनका होगा सम्मान
समारोह में डॉ. विजय सरदाना, मनोचिकित्सक डॉ. एमएल अग्रवाल, नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पांडे, डॉ. विदुषी पांडे, डॉ. आरसी साहनी, कोटा विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ. अनुकृति, भूगर्भ वैज्ञानिक डॉ. खलीलुरहमान, साहित्यकार डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, लाइब्रेरियन डॉ. दीपक श्रीवास्तव, कथा प्रवक्ता पंडित सत्यनारायण शास्त्री, कव्वाल फिजूल रहमान हकीमी, शायर कुंवर जावेद, डॉ. गणेश तारे, रेलवे एंप्लाइज यूनियन से मुकेश गालव, कमलजीत सिंह, संगीतज्ञ बृजेश दाधीच, अंतरराष्ट्रीय कठपुतली कलाकार संजय कुमार, मिमिक्री आर्टिस्ट एनडी शर्मा, डॉ. राकेश सिंह, गजल गायक डॉ. रोशन भारती, जस्टिस पानाचंद जैन जयपुर, शायर बशीर अहमद मयूख जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।

निशुल्क जांच शिविर आयोजित
स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक शॉपिंग सेंटर कोटा में स्वामी विवेकानंद संस्कार केंद्र के माध्यम से जिले की योजना अनुसार अशोका नगर बंजारा बस्ती शीतला माता मंदिर में शिशु व गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 117 महिला पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सतीश गौतम जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा, बालकृष्ण सुमन जिला संस्कार केंद्र प्रमुख एवं स्नेह लता शर्मा प्रधानाचार्य, डॉ. अनुपमा चतुर्वेदी, डॉ. उषा जांगिड़ , डॉ. ज्योति शर्मा, हर्षिता अग्रवाल, डॉ. आयुषी शर्मा, डॉ. अर्पित अग्रवाल, चिकित्सक एवं केंद्र संचालिका तोशिका शाक्यवाल उपस्थित रहे |