नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने Xiaomi 13 सीरीज 1 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब इसके लॉन्च को टाल दिया गया है। वहीं, iQoo 11 सीरीज का लॉन्च 2 दिसंबर को होना था जिसकी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है। दोनों कंपनियों ने अभी तक हैंडसेट के लिए वैकल्पिक लॉन्च डेट्स की जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि Xiaomi 13 सीरीज के लॉन्च को टाल दिया गया है। इस देरी के कारण की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने कहा कि जल्द ही नई लॉन्च डेट के बारे में जल्द ही बताया जाएगा। Xiaomi 13 सीरीज को 1 दिसंबर को MIUI 14, Xiaomi Buds 4 और Xiaomi Watch S2 के साथ लॉन्च किया जाना था।
ठीक इसी तरह, iQoo ने Weibo पर यह घोषणा की कि उसने iQoo 11 सीरीज के लॉन्च को स्थगित कर दिया है। इस सीरीज को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाना था। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC दिया जाना था। Xiaomi की तरह, iQoo ने अभी तक iQoo 11 सीरीज के लिए नई लॉन्च डेट का खुलाना नहीं किया है।
Xiaomi 13 लाइनअप के कुछ मुख्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें MIUI 14 दिया जाएगा। Xiaomi 13 Pro में Leica Sony IMX989 1-इंच प्राइमरी इमेज सेंसर होगा।
वहीं, इस सीरीज के दोनों हैंडसेट्स में f/2.0 अपर्चर के साथ 75mm Leica टेलीफोटो लेंस होगा। Xiaomi 13 को IP68 रेटिंग दी गई है। कहा जा रहा है कि Xiaomi 13 अपने प्रतिद्वंद्वियों iPhone 14, iPhone 14 Pro Max, Galaxy S22 Ultra, और Huawei P50 Pro के साथ-साथ Xiaomi 12S सीरीज के स्मार्टफोन्स की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।