कोटा। देश में अपनी डी2सी फुटप्रिंट विस्तार (D2C footprint expansion) के तहत ओला इलेक्ट्रिक ने झालावाड़ रोड पर कोटा में पहला ओला एक्सपीरियंस सेंटर (Ola Experience Center) खोलने की घोषणा की।
यह नया सेंटर स्थानीय लोगों को ओला के स्कूटर एवं सेवाओं की आसान सुविधा प्रदान करेगा। सेंटर पर इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को ओला की ईवी टेक्नोलॉजी (EV Technology) का अनुभव प्राप्त करने और वाहनों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यहाँ पर Ola S1और S1 Pro की टेस्ट राईड ले सकेंगे। ओला के ब्रांड चैंपियंस से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने संबंधी सहायता और फाईनेंस के विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
अपनी-अपनी श्रेणियों में सबसे आधुनिक स्कूटर के रूप में Ola S1 और S1 Pro में सबसे लोकप्रिय मूवओएस फीचर्स जैसे म्यूज़िक प्लेबैक, नैविगेशन कंपेनियन ऐप, रिवर्स मोड हैं तथा S1 Pro में ईको मोड का विकल्प भी है। पिछले महीने फेस्टिव सीज़न ऑफर्स घोषणा को ओला ने अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।