मुंबई। एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से 463.1 अंक गिरकर 61,200.38 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 129.25 अंक टूटकर 18,178.40 पर था। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 507.08 अंक लुढ़क कर 61,156.40 पर और निफ़्टी 18,157.40 पर कारोबार का रहा है।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ग्लोबल मार्केट में दबाब
शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में 95 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, यह फिलहाल 18250 अंकों पर कारोबार कर रहा है। डाऊ फ्यूचर्स पर भी दबाव दिख रहा है। इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की कीमत में भी कमजोरी बनी हुई है। ग्लोबल मार्केट में इस समय क्रूड ऑयल का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल है। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.20 यानी लगभग 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.84 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।