आलू और टमाटर के उत्पादन में 4 से 5 फीसदी गिरावट आने का अनुमान

0
246

नयी दिल्ली। जुलाई, 2022 में समाप्त हुए फसल वर्ष के दौरान आलू और टमाटर के उत्पादन में 4-5 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। वहीं प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

बागवानी फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि आलू का उत्पादन वर्ष 2021-22 में पांच प्रतिशत कम यानी पांच करोड़ 33.9 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष पांच करोड़ 61.7 लाख टन का हुआ था।

इसी तरह टमाटर का उत्पादन चार प्रतिशत घटकर दो करोड़ 3.3 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष दो करोड़ 11.8 लाख टन का हुआ था। हालांकि, फसल वर्ष 2021-22 के दौरान प्याज का उत्पादन अधिक यानी तीन करोड़ 12.7 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष दो करोड़ 66.4 लाख टन था।

उक्त अवधि में, कुल सब्जियों का उत्पादन पिछले वर्ष के 20 करोड़ 4.5 लाख टन की तुलना में अधिक यानी 20 करोड़ 48.4 लाख टन होने का अनुमान है। फसल वर्ष 2021-22 के दौरान फलों का उत्पादन भी अधिक यानी 10 करोड़ 72.4 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 10 करोड़ 24.8 लाख टन का रहा था।

आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2021-22 में कुल बागवानी फसलों का उत्पादन 2.31 प्रतिशत बढ़कर 34 करोड़ 23.3 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 33 करोड़ 46 लाख टन का हुआ था। सरकार पौधों की वृद्धि और कटाई के विभिन्न चरणों में उत्पादन अनुमान जारी करती है। अंतिम अनुमान से पहले कुल चार अनुमान जारी किए जाते हैं।