सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से होगी

0
204

नई दिल्ली। CBSE exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट मूल्यांकन और आंतरिक मूल्यांकन एक जनवरी 2023 से शुरू होगा।

बोर्ड ने अधिक ठंड वाले प्रदेश के लिए भी प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट असेसमेंट की तिथि जारी की है। इन प्रदेश के स्कूलों में 15 नवंबर से 14 दिसंबर 2022 तक प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। चूंकि जनवरी में इन प्रदेशों में काफी ठंड पड़ती है। स्कूल पूरे जनवरी बंद रहता है।

इस कारण बोर्ड द्वारा नवंबर दिसंबर में ही परीक्षा ली जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड ने एसओपी भी जारी किया है। 12वीं बोर्ड में 30 अंक की प्रैक्टिकल और 70 अंक की थ्योरी परीक्षा ली जाती है। वहीं, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट मूल्यांकन 20-20 अंकों का होता है।