506 घंटे चलने वाला iQoo Neo 7 फोन 12GB तक रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
211

नई दिल्ली। iQoo कंपनी ने 506 घंटे चलने वाला स्मार्टफोन iQoo Neo 7 को लॉन्च कर दिया है। नया फ़ोन iQoo Neo सीरीज हैंडसेट 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिप से लैस है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले है।

iQoo Neo 7 तीन कलर ऑप्शन में आता है और इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। गेमिंग फोकस्ड हैंडसेट 12GB तक रैम और अधिकतम 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है।

फोन में 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 506 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

वेरिएंटवाइज कीमत
कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है, जहां iQoo Neo 7 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,000 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,700 रुपये) है। iQoo Neo 7 को जियोमेट्रिक ब्लैक, इम्प्रेशन ब्लू और पॉप ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आने वाला iQoo Neo 7 एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओरिजिनओएस ओशन पर चलता है और इसमें 6.78-इंच का फुल-एचडी + सैमसंग E5 AMOLED (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 20: 8 आस्पेक्ट रेश्यो, और 93.11 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। स्मूद गेमिंग के लिए, डिस्प्ले एचडीआर सपोर्ट प्रदान करता है और इसमें 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट से लैस है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और माली-G710 GPU के साथ आता है। नया iQoo फोन डुअल एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें एक इंडिपेडेंट डिस्प्ले चिप प्रो प्लस और हीट मैनेजमेंट के लिए एक लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।

कैमरा सेटअप :
फोटोग्राफी के लिए, नए iQoo Neo 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी सेंसर f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ है। कैमरा सेटअप में f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, फोन 512GB तक UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है।

कनेक्टिविटी: iQoo Neo 7 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.3, OTG, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रेशर सेंसर शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और हैंडसेट ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

बैटरी: iQoo Neo 7 में 5000mAh की बैटरी है जो 120W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 506 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा इसका डाइमेंशन 164.81×76.9×8.5mm है। जियोमेट्रिक ब्लैक वेरिएंट का वजन 202 ग्राम है जबकि अन्य दो मॉडलों का वजन 197 ग्राम है।