50MP कैमरे के साथ कम कीमत में Honor X6 फोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
153

नई दिल्ली। ऑनर कंपनी ने अपने नए बजट फोन के तौर पर यूनाइटेड किंगडम में Honor X6 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सऊदी अरब में लॉन्च होने के बमुश्किल एक महीने बाद आ रहा है। स्मार्टफोन में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.5-इंच की LCD स्क्रीन, 720×1600 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है। फोन का वजन लगभग 194 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 163.66×75.13×8.68 मिमी है। इसके अलावा फोन में दमदार कैमरा और बैटरी भी मिलती है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। यह 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। डिवाइस मैजिक यूआई 6.1 पर बेस्ड एंड्रॉइड 12 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए, Honor X6 में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है और यह 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ, 2MP मैक्रो कैमरा और LED फ्लैश के साथ 50MP का मेन कैमरा है। रियर कैमरा पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

बैटरी: हुड के तहत, Honor X6 में 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बजट स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। बायोमेट्रिक्स के लिए, X6 फेस अनलॉक सपोर्ट और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

कीमत: Honor X6 यूके में £ 149.99 (करीब 13,900 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। यह मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में आता है।