कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में बुधवार रात को गायक सुक्खे और जोगेंद्र जींद सिंह मेहंदी ने पंजाबी गीतों का ऐसा तड़का लगाया कि श्रोता देर तक झूमते रहे। मंच पर आते ही सुक्खे ने गीतों कि झड़ी लगा दी। एक के बाद नॉन स्टॉप पंजाबी गानों ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
सुक्खे ने हाय रे तेरी जूती.. वाह भई वाह… हाय रे तेरे नैन… वाह भई वाह…” गाना शुरु किया तो श्रौता अपनी जगह पर खड़े होकर थिरकने लगे। जिन्हें बिठाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद अपने सुपर हिट गीत “हाय नी तेरा कोका…” गाया तो युवाओं ने मोबाइल की लाइट जलाकर श्रौताओं के मन में आग लगा दी।
सुक्खे ने मितरा नूं भार मुटावे…, जुगनी कमाल करगी…, तेनू मेनू ना कर दी…, गड्डी काली काली…, तेरे दिल की कचहरी… सुनाकर श्रौताओं को झूमाया। वहीं अपना नया गाना फेन्टीसी… फेंटेसी…. कोको कोको… सुनाकर मंच को लूट लिया। इसके बाद तारे गिन गिन.. इश्क तेरा तड़पावे…सावन में लग गई आग.. से श्रौताओं की फरमाइश पूरी की।
मेहंदी ने शुरुआत “ना ना ना ना ना रे… साड़े नाल रहोगे तो ऐश करोगे… जिंदगी दे सारे मजे केश करोगे…” से की। इसके बाद तारा रा रा… गाने पर धूम मचाई। उन्होंने ” सोणी दे नखरे सोणे लग दे…, हो गई है तेरी बल्ले बल्ले.. हो जाएगी बल्ले…, आजा नच ले…, एक एक ठुमके पे… की प्रस्तुति दी। उन्होंने हिंदी गाने टन टनाटन टन टन तारा…, सीटी बजाए बीच सड़क पे नखरे दिखाए… से मंच लूट लिया।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, लाला लाजपत राय ट्रस्ट के अध्यक्ष रणधीर सिंह साहनी, ट्रस्टी नरेश धवन, कोटा पेट्रोल पम्प समिति के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी, अशोक चांदाना, नयापुरा व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश आहूजा, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, चेतना माथुर, भगवती कुमारी, आयुक्त वासुदेव मालावत, राजपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त अम्बालाल मीणा, अशोक त्यागी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला प्रभारी प्रकाशचंद, एक्यू कुरेशी ने शुभारंभ किया