राॅस्काॅन के अंतिम दिन नेत्र चिकित्सा क्षेत्र की प्रगति, समस्या निवारण पर हुए व्याख्यान

0
186

कोटा। Roscon 2022 : राजस्थान नेत्र सोसायटी के 44वें राजस्थान नेत्र महाअधिवेशन का समापन रविवार को हो गया। समापन सत्र के प्रथम भाग में नेत्र चिकित्सों की समस्या व निवारण पर अनुभवशील चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान एवं नव आगन्तुक नेत्र चिकित्सकों को नेत्र चिकित्सा की बारीकियों के बारे में बताया। समापन सत्र में 16 नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने ज्ञान व अनुभव के आधार पर नवांगतुक नेत्र चिकित्सकों को राह की समस्या व निवारण पर व्याख्यान दिया।

अंतिम सत्र में रोसकार का आयोजन किया और विजेताओं को मुख्य अतिथि डाॅ. अमूल्य साहू व डाॅ. पार्था बिश्वास, विशिष्ट अतिथि डाॅ. विजय सरदाना, सोसयटी के अध्यक्ष डाॅ. के. के. कंजोलिया, प्रेसिडेन्ट इलेक्टेड डाॅ. कमलेश खिलनानी, जनरल सेक्रेटरी डाॅ. संदीप विजय, चैयरमेन साईंटिफिक कमेटी डाॅ. हर्षुल टाॅक, ट्रेजरार डाॅ. प्रत्युल त्यागी, डॉ. संदीप विजय, डॉ. गुलाम अली सहित द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र व शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

रोसकार फिल्म फेस्टीवल का आयोजन: समापन सत्र में रोसकार फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया गया। जिसमें अकल्पनीय नेत्र केसों पर चमत्कारीय रूप से चिकित्सा प़़द्धति के असंभावित परिणामों की फिल्मों को डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया गया। जयपुर के डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल को डॉ. अंशुल सहाय मेमोरियल इंट्रप्रन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोटा के नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय को रोसकार फिल्म फेस्टीवल के दौरान उनके द्वारा जेप्टो कैटरेक्ट सर्जरी के दुर्लभ विडियो को कैटरेक्ट कैटेगरी में मुंबई के डॉ अमूल्य साहू, डॉ कमलेश खिलनानी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मोतियाबिंद श्रेणी डॉ. नीरज इसरानी और डॉ. सुरेश के पांडेय
डॉ. सौरभ पटवर्धन, कॉर्निया श्रेणी में डॉ. शीतल महुआकरी और डॉ. नीरज शाह अन्य विशेषता के लिए डॉ. मनीष नागपाली, डॉ. नवनीत मेहरोत्रा तथा गेंड पुरस्कार डॉ. समरेश श्रीवास्तव को दिया गया।

निर्विरोध नई कार्यकारणी का गठन: नवनिर्वाचित कार्यकारणी में अध्यक्ष डॉ. . कमलेश खिलनानी, जयपुर वाइस प्रसिडेंट डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल , सचिव गुलाम अली कामदार,, चेयरमैन सांइटिफिक कमेटी डॉ. विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हर्षुल टाॅक, एडिटर जर्नल डॉ. अरविंद चौहान जोधपुर का निर्विरोध निर्वाचन दो वर्षों के लिए किया गया।