उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, महाकाल भक्‍तों को सौगात

0
145

उज्‍जैन। अब जल्द ही महाकाल के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई पर रोप-वे बनाया जाएगा। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ट्वीट कर जानकारी दी।

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।

बता दें कि बीते दिनों सावन माह में सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में परिवार समेत बाबा की सवारी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देर रात को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री गडकरी से रोपवे की स्वीकृति देने की मांग की थी और मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर उज्जैन की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा।

5 मिनट में तय होगी दूरी
उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर को विस्तारित किया गया है। इसी के साथ आकर्षक महाकाल लोक का निर्माण किया गया है। हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकाल लोक को आम जनता को समर्पित किया है। रोप वे बन जाने से श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर शीघ्र पहुंचने में सुगमता होगी। श्रद्धालु 5 मिनट में ही उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन से महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे।